Toothache relief at home-
अक्सर साफ सफाई या नियमित रूप से पेस्ट ना करने के कारण व्यक्तियों के दातों में दर्द होने लगता है और कई बार तो यह
दर्द इतना गंभीर रूप ले लेता है कि व्यक्ति को खाने-पीने में भी बहुत ही अधिक
परेशानी होती है।अतः आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के विषय में बताने जा रहे हैं
जिनके इस्तेमाल से बहुत ही जल्द दाँत दर्द को ठीक किया जा सकता है आशा है कि ये सभी
उपाय आपको बहुत ही पसंद आएगे।
![]() |
Toothache relief at home |
अमरूद की पत्तियों के द्वारा –
अमरूद की पत्तियों के उपयोग से बहुत ही तेज और असहनीय दर्द को भी मिनटों में ठीक
किया जा सकता है क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो कि दांत के
दर्द को ठीक करने में लाभकारी है इसके लिए आप इसके पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बना
लें और इस पेस्ट को दर्द वाले दांत पर लगाएं ऐसा करने से बहुत ही जल्दी ये समस्या ठीक
हो जाती है।
काली मिर्च और नमक के द्वारा –
थोड़ी मात्रा में काली मिर्च पाउडर और नमक को लेकर उसमें पानी मिला ले और अच्छी तरह
उसका पेस्ट तैयार कर लें। अब आप उस पेस्ट को दांत पर लगाएं जिसमें दर्द हो रहा है
क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है जिसका दांतों का दर्द बहुत ही जल्दी
ठीक हो जाता है।
![]() |
Toothache relief at home |
हींग के द्वारा –
दांत में दर्द होने पर
इस नुस्खे का उपयोग करना सर्वाधिक लाभकारी माना जाता है। इस नुस्खे में आप दो चम्मच
नीबू के रस में थोड़ी मात्रा में हींग को मिलाकरअच्छी तरह गर्म कर ले और गर्म हो
जाने के बाद रुई के माध्यम से इसे दर्द वाले दांत पर लगाएं ऐसा करने से कुछ ही
मिनट में दांत का दर्द ठीक हो जाता है।
जरूर पढ़े-(nimbu ke fayde)
प्याज के रस से –
प्याज के रस में
एंटीसेप्टिकऔर एंटीबायोटिक दोनों ही गुण पाए जाते हैं जो कि दांत मे दर्द करने वाले
कीटाणुओं को खत्म कर दर्द से भी छुटकारा दिलाने में सहायक है। अतः दांत के दर्द को
ठीक करने के लिए प्याज का रस एक अच्छा विकल्प है।
सुपारी के द्वारा –
थोड़ी मात्रा में सुपारी को लेकर उसे अच्छी तरह जलाकर उसका मंजन तैयार करले और इस मंजन से पेस्ट
करें ऐसा करने से दांतों मेंदर्द, दांतों का हिलना, मसूड़ों में सूजन रहना और खून आना आदि सभी समस्याएं ठीक हो
जाती है।
हल्दी, नमक और सरसों के तेल से–
हल्दी, नमक और सरसों का तेल तीनों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और एक
शीशी में भरकर रख लें अब इस पेस्ट से मंजन करें ऐसा करने से कभी दांतमें दर्द की
समस्या नहीं होती है और दांत भी हमेशा सफेद और मजबूत बने रहते है।
जरूर पढ़े-(chasma hataye hindi)
आंवला और अदरक के द्वारा –
दांत में दर्द होने पर आंवला और अदरक के टुकड़ो को अच्छी तरह चबाना चाहिए ऐसा करने से
चबाने के दौरान निकलने वाला रस दांत दर्द को बहुत ही जल्दी ठीक कर देता है।
बरगद के दूध के द्वारा–
बरगद के दूध का दांत दर्द में इस्तेमाल करना बहुत ही अधिक फायदेमंद है। इसके
दूध के इस्तेमाल से असहनीय दांत दर्द को भी मिनटों में दूर किया जा सकता है।
नारियल तेल के द्वारा –
यदि किसी व्यक्ति के दातों में असहनीय दर्द हो रहा है तो इसके लिए उसे 1 बड़े
चम्मच नारियल के तेल को 15 से 20 मिनट के लिए मुंह में रखना चाहिए ऐसा करने से सभी
बैक्टीरिया इस तेल में चिपक जाते हैं व दांत का दर्द भी ठीक हो जाता है। इसको मुंह
में रखने के पश्चात थूक दें और अच्छी तरह से पानी से कुल्ला कर लें।
![]() |
Toothache relief at home |
तुलसी के द्वारा –
काली मिर्च के पाउडर
में तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर उसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें और जिस दांत में
दर्द हो रहा हो वहां पर गोली को रखकर दांतो से कुछ समय के लिए दवा लें ऐसा करने से
100% दर्द ठीक हो जाता है।
आम के पत्तों के द्वारा –
आम की कुछ सूखे पत्तों को लेकर उसका पेस्ट तैयार कर ले और अब इस पेस्ट को 15
से 20 मिनट के लिए उस दांत पर लगा लें जिसमें दर्द हो रहा है ऐसा करने से दर्द
बहुत ही जल्दी ठीक हो जाता है।
आलू के द्वारा–यदि दांत में दर्द
होने के साथ-साथ मसूड़ों में सूजन भी आ गई हो तो इसके लिए आलू की एक स्लाइस को
लेकर उस स्थान पर 15 मिनट के लिए रखकर दांतो से दवा लें ऐसा करने से दर्द बहुत ही
जल्दी ठीक हो जाता है और साथ ही साथ सूजन भी ठीक हो जाती है।
![]() |
Toothache relief at home |
कलौंजी और लौंग के तेल के द्वारा–
दांत के दर्द को जल्दी से जल्दी ठीक करने के लिए कलौंजी और लौंग के तेल की एक
एक बूंद को अच्छी तरह मिलाकर लगाना चाहिए ऐसा करने से बहुत ही जल्दी दांतों का
दर्द ठीक हो जाता है।
जरूर पढ़े-(Cancer treatment)
पीपल के पत्ते से–
पीपल के पत्तों को
लेकर उसे अच्छी तरह पानी में उबाल लें और फिर उस पानी को छानकर अलग करके रखलें। अब प्रतिदिन सुबह सुबह इस पानी से कुल्ला करें ऐसा करने से आपके दांत
में कभी भी दर्द नहीं होगा।
पुदीने के द्वारा –
दांत में दर्द होने पर
पुदीने की पत्तियों को चबाना चाहिए ऐसा करने से उनमें से निकलने वाला रस
बैक्टीरिया को खत्म कर देता है और बहुत ही जल्दी दर्द में राहत प्रदान करता है।
जरूर पढ़े-(weight loss tips)
खजूर की जड़ से–
खजूर की जड़
का काढ़ा बनाकर दांत में किसी भी प्रकार का दर्द होने पर दिन में दो से तीन बार
कुल्ला करें ऐसा करने से बहुत ही जल्दी दर्द ठीक हो जाता है।
![]() |
Toothache relief at home |
आंवला और कपूर के द्वारा –
यदि दांत में बहुत तेज दर्द हो रहा है या फिर दांतों में कीड़े लग गए हो तो
उसके लिए आंवले के रस में जरा सा कपूर मिलाकर लगाना चाहिए ऐसा करने से इन दोनों ही
समस्या में बेहतरीन लाभ देखने को मिलता है।
तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह सभी जानकारी आपके लिए
बहुत ही कल्याणकारी रहेगी। मैं इसी प्रकार हमेशा आपके लिए नई नई जानकारियां लाता
रहता हूं कृपया इसे सभी जगह शेयर अवश्य करा कीजिए क्योंकि यही मेरी मेहनत का फल है।
आप सभी का जो प्यार मुझे अभी तक मिलता रहता है और भविष्य में मिलता रहेगा उसके लिए
मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
No comments:
Post a Comment
for more information plz comment below